जालंधर (वरिंदर सिंह) शिव सेना समाजवादी की एक बैठक युवा चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार (बंटी) की अगुवाई में होई। जिसमे सुनील कुमार (बंटी) ने कहा कि खालिस्तानी समर्थक रेफरेंडम 2020 बना कर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं जिसे शिव सेना समाजवादी कभी बर्दास्त नही करेगी। यह खालिस्तानी समर्थक सोशल मीडिया पर रेफरेंडम 2020 की पोस्टे डाल कर खालिस्तान को बढ़वा दे रहे है और खलिस्तान बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं शिव सेना समाजवादी हमेशा आतंकवाद एवं खालिस्तान के विरूद्ध करती है और करती रहेगी।सोशल मीडिया पर हिन्दु नेताओ को आये दिन खालिस्तानी समर्थको की तरफ से धमकिया आती है हम प्रसासन से मांग करते है कि सोशल मीडिया पर खालिस्तानी समर्थको की जांच कर इन पर करवाई की जाए।इस मौके फ्रैंकी वर्मा , युवा जिला सेक्टरी आनद किशोर , युवा जिला जरनल सेक्टरी रवि कुमार , दिल्लो नेगी , अंकित मेहरा , राहुल , विजय आदि शिव सैंनिक माजूद थे
