जालंधर (वरिंदर सिंह ) थाना डिवीजन डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने हेरोइन सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। थाना डिवीज़न नंबर 8 के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि एसआई प्रभजोत कौर पुलिस पार्टी सहित गश्त पर थे। ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति जो कि फ्लाईओवर के नीचे खड़ा हुआ था पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया और गुज्जा पीर रोड की तरफ भागने लगा।
पुलिस पार्टी ने उक्त व्यक्ति को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ सोनू उर्फ गुरजीत पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव बूटा कपूरथला बताया। आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच की गई तो पता चला की थाना कोतवाली कपूरथला में भी आरोपी पर मामला दर्ज है पुलिस आरोपी से पता लगा रही है कि यह हेरोइन कहां से लेकर आया है कहां देने जा रहा था है।